Monday, September 20, 2010

किंग मेकर अजय संचेती अपराधी है!



आलोक तोमर

डेटलाइन इंडिया
नई दिल्लीए 20 सितंबर- अगर आपको सरकार बनानी हैए गिरानी है या चलानी है तो सत्ता का एक सबसे बड़ा दलाल नागपुर में बैठा है। नाम है अजय संचेती। पता है 267ए त्रिकोणी पार्कए धर्मपेठए नागपुर और मोबाइल नंबर है 9822566969। मगर आपको सावधान करने की भारत सरकार के आर्थिक अपराधियों की सूची में भी इसका नाम है।

झारखंड का किंग मेकर होने का दावा करने वाला यह अजय संचेती है कौन? तकनीकी रूप से वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विशिष्ट आमंत्रित सदस्य है मगर उनका अतीत बहुत बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

Monday, September 13, 2010

(badas4media.com से साभार) ऱांची में मधु कोड़ा के वारिस की ताजपोशी

(badas4media.com से साभार)
झारखण्ड में अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. उनकी ताजपोशी की जो खबरें आ रही हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं. समझ में नहीं आता, कभी साफ़ छवि के नेता रहे अर्जुन मुंडा इस तरह के खेल में शामिल कैसे हो रहे हैं. जहां तक नैतिकता वगैरह का सवाल है, आज की ज़्यादातर राजनीतिक पार्टियों से उसकी उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है. यह कह कर कि झारखण्ड चुनावों के दौरान बीजेपी ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और शिबू सोरेन के भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति दिलाने का वायदा किया था, वक़्त बर्बाद करने जैसा है. बीजेपी जैसी पार्टी से किसी नैतिकता की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, लेकिन जिस तरह की लूट की योजना बनाकर नितिन गडकरी ने अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाने की साज़िश रची है, उससे तो भ्रष्ट से भ्रष्ट आदमी भी शर्म से पानी पानी हो जाएगा. पता चला है कि खदानों के धंधे में शामिल कुछ लोगों के पैसे के बल पर विधायकों की खरीद फरोख्त हुई है, और सब कुछ नितिन गडकरी के निजी हस्तक्षेप की वजह से संभव हो सका है.